बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र ने सुसाइड करने से
पहले एक दर्द भरा विडियो बनाया
“मम्मी-पापा सॉरी, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया, मैं किसी से प्यार करता था तो उल्टा मुझे मेरी बहन को उठाने की धमकी मिलती रही, इसलिए मर रहा हूं , मैं किसी लड़की से प्यार करता था। मैं आपको बताने वाला था। लेकिन उसने मना कर दिया। बोली मैं खुद बताऊंगी। मैं बाेलता था जल्दी बता दो। उसने कहा मेरे पास काफी समय है अभी। अब मुझे राहुल व बाबू दो लड़के परेशान कर रहे हैं। राहुल उसका भाई है। वे ही मेरी मौत का कारण है। मैं इस कारण मर रहा हूं कि मैंने प्यार किया और वो मुझे रोज धमका रहे हैं। कहते हैं कि तेरे परिवार की इज्जत को उड़ाएंगे। राहुल ने अपनी बहन की फिलिंग को नहीं जाना। एक बार उससे तो पूछ लेता। राहुल मुझे कह रहा है कि तेरी बहन को उठवा दूंगा और उसकी वीडियाे बनाकर वायरल कर दूंगा। वे कल से मेरी बहन को गाली दे रहे हैं। मुझसे और सुना नहीं जा रहा है। मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। वो चाहती है मैं उसको भूल जाऊं। लेकिन मैं उसको नहीं भूला सकता। सॉरी, मैं अपना वादा नहीं निभा पाया। मैं बीच राह में तुझको छोड़कर जा रहा हूं।
मम्मी-पापा सॉरी। मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। मुझे सोये बहुत दिन हो गए। अब सोना चाहता हूं। उसके परिवार को कुछ नहीं कहना। इसमें केवल बाबू व राहुल की गलती है। मेरे परिवार की इज्जत ही मेरा गुरुर है। मैं नहीं चाहता मेरी वजह से मेरे परिवार की इज्जत खराब हो। मैं चाहता तो भाग कर भी शादी कर सकता था। लेकिन मेरे व उसके परिवार की इज्जत की मैंने परवाह की। राहुल ने अपनी बहन की इज्जत की परवाह नहीं की। अलविदा सबको। “
मुण्डावर के चिरुणी गांव का निवासी था छात्र
ये सुसाइड करने वाले मुण्डावर के चिरुणी गांव के निवासी जयदीप की कहानी है। जिसने 18 मई को जहर खा लिया था। इससे पहले एक वीडियाे बनाकर परिवार को मैसेज देकर गया था। उस वीडियो में यह पूरी कहानी बयां की है। 20 मई को जयदीप की अस्पताल में मौत होने के बाद वीडियाे सामने आया। जयदीप के पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। लेकिन डेढ़ माह के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हीं की। मृतक युवक के पिता ने कहा कि पुलिस को वीडियाे भी दे दिया है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि वीडियो में युवक ने अपनी मौत के लिए बाबू व राहुल को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक के पिता ने आरोप लगाये
मेरे तीन बेटे-बेटी बहरोड़ पढ़ने जाते थे। पिछले कई दिनों से मेरे बेटे को राहुल व बाबू नाम के दो युवकों ने लगातार धमकी देते रहे। कहते थे कि उसकी बहन को उठा ले जाएंगे। इसके बाद बेटे जयप्रकाश ने सुसाइड कर जान दे दी।
उपरोक्त मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की जांच भी की। लेकिन पुलिस मामले को एकतरफा प्यार में जान देने का मान रही है और इसी कारण कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन थानाधिकारी से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुके हैं।
सही को सही साबित करने वाला कोई नहीं है .गलत को सही साबित करने वाले हजारों हैं .
Thanks
Borgata Hotel Casino & Spa – MapYRO
Find Borgata Hotel Casino & 아산 출장샵 Spa, 성남 출장마사지 Atlantic City, NJ 08401 의왕 출장마사지 location. MapYRO offers a wealth of location information, from the top chefs in 공주 출장샵 our 보령 출장마사지 world-class