ग्रामीणों ने कहा चोरी करने आये थे 5 लोग, इलाके में हो चुकी
नकबजनी की कई घटनाऐं
शुक्रवार की रात अलवर के सदर थाना क्षेत्र के गांव नंगली मुंशी में ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर मारपीट भी की। लेकिन पकड़े गये शख्स ने न तो आपना नाम पता बताया और न ही यहां आने का कारण। ग्रामीणों ने रात एक बजे विजय मन्दिर चौकी को सूचना दी और आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि आसपास के गांवों में हो रही डकैती की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों की गश्त लगाई थी जिसमें पांच लोग एक घर में घुस गये जिसके बाद हो हल्ला करने से ग्रामीण एकत्रित हो गये और एक आरोपी को मौके से पकड़ा बाकी फरार हो गये।
पुलिस ने शान्ति भंग में पकड़ा है
ग्रामीणों ने भी शनिवार को पुलिस से युवक के बारे में जानकारी मांगी लेकिन पुलिस का भी ग्रामीणों जैसा ही हाल है। पुलिस के पास भी युवक ने अपना मुंह नहीं खोला और अपना नाम पता नहीं बताया है। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए शान्ति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा है।
एक मोबाइल भी बरामद
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद हुआ जिसमें सिम नहीं थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पकड़े जाने के डर से सिम निकालकर फेंक दी है और दूसरे साथी भी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। ग्रामीणों का शक है कि आरोपी रोहिंग्या है और मेवात के इलाकों में इनकी गैंग सक्रिय है। हालांकि पुलिस ने कहा है कि युवक आसाम का रहने वाला है। पुलिस भी नकबजनी के एंगल से जांच कर रही है। इंटेलिजेन्स की टीम भी युवक से पूछताछ कर सकती है। बांग्लादेशी नकबजनो की गैंग के कई वारदातों में शामिल होने के तथ्य पुलिस के पास हैं।
गांव में मौके पर जुटी भीड़ और संदिग्ध को ले जाती पुलिस
+ There are no comments
Add yours