एसआई भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट की फोटो वायरल करने वाले को पुलिस ने हनुमानगढ़ से पकड़ा

अलवर में परीक्षा देते समय मोबाइल से फोटो खींचकर की वायरल की, केस दर्ज हुआ

पिछले 15 सितम्बर को आयोजित हुई पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट खुद परीक्षार्थी ने ही वायरल की थी। जिसके बाद एक्शन में आये प्रशासन ने 16 सितम्बर की देर रात अलवर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित की गई थी। टीम ने ओएमआर शीट वायरल करने वाले आरोपी परीक्षार्थी जयदेव शर्मा को हनुमानगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि अलवर शहर के स्कीम 4 राजेंद्र नगर स्थित नेहरू स्कूल के परीक्षा केंद्र में 15 सितंबर की सुबह की पारी में परीक्षार्थी द्वारा अपनी मार्कशीट की फोटो मोबाइल से खींचकर उसे वायरल किया गया। जिसका मामला सामने आने के बाद सरकार के स्तर पर निर्देश जारी हुए और कोतवाली थाने में आरोपी परीक्षार्थी जयदेव शर्मा के खिलाफ परीक्षा अधिनियम 1992 की धारा 1/6 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। 

अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परीक्षा के दौरान इस परीक्षार्थी के कक्ष में कुल 13 विद्यार्थी बैठे थे जिनके मोबाइल कमरे के बाहर रखवा दिए गए थे। अंतिम समय में जब वीक्षक ओएमआर शीट एकत्रित कर रहे थे उसी दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइल भी वापस कर दिये गये। इसी का फायदा उठाते हुए जयदेव परीक्षार्थी ने मार्कशीट की फोटो ले ली और फ़ोटो को वायरल कर दिया। जिसकी शिकायत मिलने पर ओब्जरवर ने FIR भी दर्ज करा दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours