राम ने बनाया था कृष्ण के ठकुरानी घाट का सांझी आर्ट, प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन को दिया गिफ्ट

 नेशनल अवॉर्ड ले चुके राम सोनी का परिवार सांझी

 आर्ट बनाने वाला देश में इकलौता है

अलवर के मुंशी बाग में जोशियों की हवेली के निवासी राम सोनी लुप्त होती जा रही कला सांझी आर्ट में नैशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसलिए ही राष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा बनाई गई कृतियों को भारत के प्रधानमंत्री दूसरे राष्ट्राध्यक्षों को बतौर यादगार भेंट करते हैं। पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान का दौरा किया था और यहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जो उपहार बाइडेन को दिया गया वो अलवर के राम सोनी द्वारा ठकुरानी घाट पर बनाई गई सांझी आर्ट ही था।  देखिये तस्वीर-

जो बाइडन को दिया गया सांझी आर्ट का उपहार

राम सोनी को नेशनल अवॉर्ड देते तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम

क्या है सांझी आर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलााकात

सांझी आर्ट पतले कागज पर कैंची और ब्लैड के उपयोग से कटिंग कर बनाई जाने वाली आर्ट है। श्री कृष्ण के जन्मस्थल मथुरा और वृन्दावन में यह कला पली बढ़ी है और अब जब यह कला लुप्त प्राय हो रही है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहचान दी है। बाइडेन को उपहार देने के बाद यह कला चर्चा में है। श्री कृष्ण की लीलाओं को कागज की कटिंग करके उकेरा जाता है और पीछे एक दूसरे रंग के कागज का उपयोग किया जाता है ताकि कटिंग साफ नजर आ सके। सांझी कला के मेले भी आयोजित होते हैं ताकि कला का संरक्षण किया जा  सके। सांझी धरती के उंचाई पर रखे लकड़ी के पट्टे और मिट्टी के चबूतरा जैसी जगहों पर बनाई जाती है ताकि इस पर पैर न पड़ें। प्रकृति और श्री कृष्ण लीलाओं को दर्शाया जाता है। 

तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से मुलाकात

कौन हैं राम सोनी

राम सोनी

मथुरा में जन्मे राम सोनी अपने नाना के घर अलवर आ गये थे और फिर यहीं रहकर सांझी कला को उंचाईयां दी। 2002 में उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला। 2017 में प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी विदेश में प्रदर्शनी के दौरान मिले। राम के तीन भाई और हैं जो इस काम में हाथ बंटाते हैं। परिवार के कुछ लोग अभी मथुरा के घीया मण्डी भार्गव गली में रहते हैं। 

राम सोनी द्वारा बनाई गई साांझी आर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours