अलवर में भाजपा नेत्री चारुल अग्रवाल को धमकी, कहा- ज्ञानव्यापी हमारा है हमारा ही रहेगा

अलवर में भाजपा नेत्री चारुल अग्रवाल को धमकी, कहा- ज्ञानव्यापी हमारा है हमारा ही रहेगा

अलवर में भाजपा नेत्री चारुल अग्रवाल को धमकी देकर कहा गया है कि उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देंगे। चारुल अग्रवाल अलवर की शालीमार सोसायटी एक्सटेंशन में टावर नंबर 3 में रहती है। बच्चों को स्कूल छोड़ने के दौरान घर की खिड़की पर एक लेटर मिला जिस पर चारुल के नाम से 25 सितम्बर आखरी तारीख होने की धमकी दी गई।  लेटर में लिखा था ज्ञानव्यापी हमारा है हमारा ही रहेगा, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखेगी तो वही होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल के साथ हुआ था। 

ध्यान रख गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए चारुल ने पुलिस को सूचित किया । सदर थाना अधिकारी अजीत सिंह ने मौका मुआयना किया व सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चारुल ने बताया कि 56 टुकड़े कर देने की धमकी के बाद से ही असुरक्षित महसूस कर रही है। sp से परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। चारुल अग्रवाल ने कहा कि उसने 13 सितंबर को ज्ञान व्यापी को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी इसके बाद ही 19 सितंबर को जान से मारने की धमकी मिली। जिसमें 25 सितंबर की आखिरी दिन होने की बात लिखी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सुनिए क्या बोली चारुल अग्रवाल-

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours