अलवर में दशहरे पर मेव बॉर्डिंग के सामने से गुजरी राम-लक्ष्मण की शोभायात्रा तो बजे ढोल

अलवर में मेव पंचायत ने किया राम का स्वागत


अलवर में पुरुषार्थी समाज द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा का रोड नंबर दो स्थित मेव बोर्डिंग के बाहर मुस्लिम समाज की ओर से स्वागत कर सर्व धर्म सद्भावना की मिसाल पेश की गई। जैसे ही शोभायात्रा मेव बोर्डिंग के बाहर पहुंची तो मुस्लिम समाज के लोगो में स्वागत को लेकर काफी उत्साह देखा गया और हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर दशहरा पर्व की शुभकामना दी। पुरुषार्थी समाज जिला अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शोभा यात्रा के दौरान पुरुषार्थी समाज के लोग व मुस्लिम समाज में मेव पंचायत से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। 






सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि दशहरे का पर्व हिंदू धर्म का बहुत ही बड़ा पर्व है उन्होंने कहा कि देश में अमन शांति भाईचारा बना रहे इसलिए दुआ की है।  उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का कोई पर्व आता है तो उसमें हिंदू समाज को आगे आना चाहिए और जब हिंदू समाज का कोई भी कार्यक्रम हो तो मुस्लिम समाज के लोगों को आगे बढ़ चढ़कर आना चाहिए। इस तरह देश में सांप्रदायिक सौहार्द और भाई चारा कायम रहेगा।
देखिये विडियो-

साम्प्रदायिक सद्भाव रखने का संकल्प

मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने कहा कि अलवर जिला एक ऐसा जिला है जहां किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक सौहार्द न तो बिगड़ा और न ही सांप्रदायिक सौहार्द  बिगड़ने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशहरे के पर्व पर जब भी शोभायात्रा मेव बोर्डिंग के सामने से निकलेगी तब मुस्लिम समाज आगे आकर हिंदू समाज के लोगों का स्वागत करेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours