बैंकर्स प्रीमीयर लीग-7 का आयोजन, HDFC बैंक पर 51 रन से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार AU बैंक बना सिरमौर

बैंकर्स प्रीमीयर लीग-7 में एयू बैंक और एचडीएफसी बैंक की टीमों के बीच हुआ फाइनल



बैंकर्स प्रीमीयर लीग-7 में 51 रन से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार एयू बैंक ने बैंकर्स प्रीमीयर लीग पर कब्जा कर लिया। लीग के मुख्य आयोजक विशाल शर्मा रहे। आयोजक गत 6 वर्षों से बैंक प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे हैं। इस वर्ष भी  2 और 5 अक्टूबर को बैंकर्स प्रीमियर लीग-7 के मैचों का आयोजन माउंट लिटरा कॉलेज के खेल मैदान पर किया गया, विशाल शर्मा ने बताया कि लीग में कुल 8 बैंको की टीमों ने हिस्सा लिया।

इन बैंक की टीमों ने लिया भाग

AU बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, HDFC बैंक, ऐक्सिस बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्कर्ष बैंक ।

ये रहे लीग के संयोजक –

विशाल शर्मा (Real Estate ), पवन चौधरी ( Real Estate), मनीष भारद्वाज (HDFC), लोकेश यादव (ICICI), कुंदन सिंह (AU), मनमोहन टेलर (UCO ), सतेंद्र सिंह (BOI), भारत ओझा (KOTAK), अनुराग कौशिक (AXIS), संदीप चौधरी (BOB) और संदीप जैन (Utkarsh)।

खबरतगंज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours