अलवर के मौजपुर गांव में बेटे ने बुजुर्ग पर बरसाई लाठियां
जिस उम्र में संतान सहारा बनती है उस उम्र में अगर वह लाठियां चलाएं तो क्या हो। ना केवल बेटा बल्कि बहू और पोती ने भी बुजुर्ग को जमकर पीटा । मामला अलवर में लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव का है जहां मिश्री लाल सैनी को उसके ही बेटे दौलत पुत्रवधु कमला और पोती ने जमकर पीटा। पहले तो बहू और पोती ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की और उसे नीचे पटक लिया उसके बाद बेटा भागकर लठ्ठ ले आया और फिर बाप पर ही जमकर लट बरसाए।
घटना का स्थानीय लोगों ने बनाया विडियो
इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा है बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाधिकारी बोले मामला दर्ज कर लिया है-
लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अवतार सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं बुजुर्ग का मेडिकल भी कराया गया है। जिसमें कंधे हाथ और पैरों में चोट आई हैं।
+ There are no comments
Add yours