एक नवम्बर को अलवर जिला कलक्टर कार्यालय पर धरना देगी भाजपा

भाजपा अलवर शहर के सभी चार मण्डलों की हुई बैठक

भारतीय जनता पार्टी अलवर शहर के चारो मंडलो के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी एवम महामंत्रियों के साथ एक बैठक का आयोजन भाजपा कार्यालय अंबेडकर नगर, अलवर पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह नरुका ने की।
    बैठक में मुख्य रूप से सी व डी ग्रेड के बूथों पर प्रवास करने के बारे में विचार विमर्श किया गया। स्थानीय मुद्दों पर दिनाँक एक नवम्बर 2022 को शहर के चारों मंडलो द्वारा जिलाधीश कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम भी तय किया गया । साथ ही आगामी नवम्बर व दिसंबर माह में विधानसभा स्तर पर व्यापक जनआक्रोश यात्रा की तैयारियों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद विजय, जिला महामंत्री पवन जैन, जिला मंत्री एवम् अलवर शहर विधानसभा प्रभारी हरि शंकर खण्डेलवाल, मण्डल प्रभारी राजेन्द्र जैन, विवेकानंद मण्डल अध्यक्ष मनोज चौहान, माधव मण्डल अध्यक्ष रवि यादव, शिवाजी मण्डल अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, केशव मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, मण्डल महामंत्री नंदु बना, नरेंद्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, रामनिवास प्रजापत, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मवीर जाटव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours