बूढ़ी बावल स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में 27 वां वार्षिकोत्सव व गौरक्षा सम्मेलन

विधायक सन्दीप यादव के आतिथ्य में आयोजित हुआ

 गौशाला का वार्षिकोत्सव

भिवाड़ी क्षेत्र में खुशखेड़ा के बूढ़ी बावल स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में मंगलवार को 27 वा वार्षिक उत्सव व गौरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  क्षेत्र के भामाशाहों का सम्मान किया गया और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिजारा विधायक संदीप यादव रहे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव, तिजारा से पूर्व विधायक मामनसिंह यादव रहे। 

साधु संतो की मौजूदगी रही

साधु संतो में लालपुर योग आश्रम के महंत स्वामी श्रद्धानंद योगी, गुरुग्राम से महंत धर्मेंद्र त्यागी महामंडलेश्वर, रेवाड़ी भाड़ावास से स्वामी महावीर दास, लालपुर विश्रांति आश्रम के महंत आचार्य विजय सेवक, छोटे वाला के महंत स्वामी श्रद्धानंद उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में आए अतिथियों ने गौशाला में दान भी दिया भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने एक एंबुलेंस भेंट करने की घोषणा की तो कई अन्य ने नकद देने की भी घोषणा की। गौशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें राजा हरिश्चंद्र व महाभारत काल की रागिनियां सुनाई गई। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours