दो पतियों को छोड़ तीसरे का दामन थामा, पैसे मांगे तो मिली मौत

दोनों हाथों पर दोनों पूर्व पतियों के नाम गुदे थे तीसरे

 के साथ रह रही थी महिला

अलवर बहतूकला थाना पुलिस ने 72 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बहतुकलां के गांव चाँदपुर से टोडा की तरफ जाने वाली सडक के पास कुएं मे एक लाश पड़ी होने की सूचना पर थानाधिकारी हनुमान सहाय घटना स्थल पहुँचे तो कुएं में अज्ञात महिला का शव था जिसकी तुरन्शत पहचान नहीं हो सकी। मकरेटा निवासी खेत मालिक मुकेश मीना ने थाना बहतु कलां में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने अज्ञात महिला को मारकर कुएं में डाल दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने अज्ञात महिला के शव की शिनाख्तगी के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यू पी. में संदेश जारी करवाया और सोशल मिडिया के द्वारा अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्ती के प्रयास किये गये। 14 नवम्बर को मानोता कलां भरतपुर निवासी संजय थाने आकर मृतका कि लाश को अपनी बहन पूजा की लाश होना बताया। पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर मामले की गम्भीरता को देख एक टीम का गठन किया गया। टीम को 15 नवंबर को सूचना मिली कि जिस महिला को मारकर मकरेटा के कुएं में फेंका है उसके आरोपी जीतराम उर्फ जीतू व उसका भाई राहुल बख्तल की चौकी से गुजरे हैं। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा तो उनकी पहचान जीतराम उर्फ जीतू पुत्र श्योराम जाति जाटव उम्र 26 साल निवासी कैमला थाना बहतु कलां व दुसरे ने अपना नाम राहुल पुत्र श्रायोराम जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी कैमला थाना बहतुकलं होना बताया। पुलिसिया जांच में आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 302 आईपीसी का जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी जीतराम के साथ पूजा लिव इन में रहती थी। मृतका ने जीतराम को घर और दुकान बेचकर पैसे लाने की बात कही थी जिससे जीतराम गुस्सा हो गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी के भाई राहुल ने साथ लगकर मृतका की लाश को ठिकाने लगा दिया।

दो पतियों से अलग हो चुकी थी मृतका

मृतका पूजा के पहले पति का नाम निहाल था जिसके साथ उसकी शादी हुई थी लेकिन बाद में पूजा ने उसे छोड़ दिया और वह रवि के साथ रहने लगी। मृतका पूजा के एक हाथ पर निहाल संग पूजा लिखा था और दूसरे पर रवि संग पूजा लिखा था। लेकिन बाद में रवि के साथ भी अनबन हुई और उसे भी छोड़कर वह जीतराम के साथ एलवर के एमआईए में रहनेलगी। यहां पैसे की मांग करने और जीतराम द्वारा पूर्ती नहीं करने पर मृतका ने घर बेचकर पैसे देने की बात कही तो जीतराम ने उसकी हत्या कर दी।

एसपी ने थानाधिकारी हनुमान सहाय के काम की तारीफ की

अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने ब्लाइन्ड मामले का खुलासा करने पर बहतुकलां थानाधिकारी की तारीफ की। मृतका भरतपुर की रहने वाली थी और मृतका पजा के भाई संजय जाट ने उसके शव की पहचान की थी। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours