पूर्व मंत्री नसरु खान ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था, जुबेर
खान की जमीन नहीं नापने का आरोप
मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन व रामगढ़ के पूर्व विधायक जुबेर खान ने कहा कि उन पर सदर थाने की जमीन पर अतिक्रमण करने और ढाढोली में गलत जमीनों के आवंटन करने के लगाए गए आरोप निराधार हैं। मैं कहता हूं किसी भी एजेंसी से जांच करा लो। यदि मैं दोषी पाया जाता हूं तो राजनीति छोड दूंगा। उल्टा सदर थाने की जमीन की प्रशासन ने पैमाइश कराई तो हमारी जमीन निकल गई। फिर भी मैं कहता हूं कि दुबारा रिकॉर्ड जांच और पैमाइश करा लें। हमारी तरफ रिकॉर्ड से थोड़ी बहुत भी किसी दूसरे की जमीन निकलती है तो हमें देने में कोई आपत्ति नहीं है। वैसे आरोप तो कोई किसी पर लगा सकता है। जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक जुर्म प्रमाणित नहीं होता है।
1 एयर जमीन रास्ते के लिए ली गई
जुबेर खान ने कहा कि जहां पेट्रोल पंप लग रहा है। यह तीसरी रजिस्ट्री है। इससे पहले दो रजिस्ट्री के जरिए जमीन 15 साल पहले खरीदी है। पेट्रोल पंप की जमीन को कन्वर्ट कराया गया है। पंप कन्वर्ट जमीन पर लगाया गया है। ये रिकॉर्ड सब जगह उपलब्ध हैं। फिर भी कोई सरासर आरोप लगाता है तो उसका कोई मतलब नहीं है।
वैसे भी हमने जिन लोगों से जमीन खरीदी है उस समय का रिकॉर्ड देख लें। हमारे खरीदने से पहले जमीन का कोई मसला है तो उसकी जांच करनी चाहिए। कुल 155 एकड़ जमीन खातेदारी की जमीन है। कोई जरीब लगाकर नाप ले। रिकॉर्ड से अधिक जमीन है और किसी का क्लेम बनता है तो हम छोड़ने को तैयार हैं। केवल 1 एयर जमीन रास्ते के लिए आवंटित हुई थी।
पूर्व मंत्री व काश्तकारों ने लगाए थे आरोप
कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री नसरू खां व काश्तकारों ने पूर्व विधायक जुबेर खान पर थाने व आसपास के काश्तकारों की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया था। उसके बाद थाने ने खुद की जमीन पर कब्जा लिया गया।
बाद में काश्तकारों ने आरोप लगाया था कि थाने वालों ने दूसरे काश्तकारों की जमीन पर कब्जा ले लिया। जबकि उनकी जमीन पूर्व विधायक जुबेर खान की तरफ निकलती है। इस आरोप के बाद जुबेर खान ने मीडिया के सामने यह पूरी जानकारी दी है।
+ There are no comments
Add yours