बानसूर के बासदयाल थाना क्षेत्र में कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला शव
अलवर के बानसूर में बासदयाल थाना क्षेत्र में खोहरी गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खोहरी गांव निवासी महावीर मीणा के रूप में हुई है। जो पास में पहाड़ से पत्थर निकालने का काम करता था और रात को घर नहीं लौटा लेकिन सुबह स्थानीय लोगों ने रास्ते में शव पड़ा हुआ देखा। शव के उपर से ट्रैक्टर ट्राली निकलने के निशान हैं जिससे पुलिस ये मान रही है कि दुर्घटना में मौत हुई है और आरोपी मौके से फरार हो गये। हालांकि सम्भावना ये है कि रात में अवैध खनन के पत्थर ले जाने वाले ट्रैक्टर भी इस रास्ते से निकलते हैं जिससे ये दुर्घटना हो सकती है। मृतक का शव बानसूर मॉर्चरी में रखवाया गया है जहं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा।
+ There are no comments
Add yours