रैफल्स विश्वविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर
9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस है और 5 से 12 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन हो रहा है। नीमराणा स्थित रैफल्स विश्वविद्यालय में विधिक शिविर का आयोजन किया गया । न्यायमूर्ति के एस झावेरी कार्यक्रम में मौजूद रहे जो राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। गोम्बर एजुकेशन फाउंडेशन की चेयरपर्सन न्यायाधिपति मीना वी गोम्बर एवं रैफल्स विश्वविद्यालय नीमराणा के डायरेक्टर जनरल वीके अहलूवालिया भी जागरूकता शिविर में मौजूद रहे।
विभिन्न कानूनों और निशुल्क कानून सलाह की जानकारी
इस दौरान बाल विवाह पर रोकथाम, महिलाओं का संपत्ति में अधिकार, महिलाओं से संबंधित अधिकार और कर्तव्यों को लेकर जानकारी दी गई। ब्लू व्हेल गेम निषेध कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, बाल विवाह निषेध कार्यक्रम और विधिक सेवा सप्ताह की जानकारी यहां दी गई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत और राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के बारे में भी बताया गया।
+ There are no comments
Add yours