ताहिर और जावेद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिस ताहिर ने गौतस्करी के आरोप में गौरक्षकों द्वारा उमर मोहम्मद की हत्या के मामले का खुलासा किया था, उसे और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर गौतस्करी का आरोप है। 9-10 नवम्बर की रात को गायों को लेकर तीनों लोग गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र से जा रहे थे तो भरतपुर और अलवर जिले के बॉर्डर पर फायरिंग हुई थी। दोनों पक्षों की ओर से की गई फायरिंग में उमर मोहम्मद की मौत हो गई थी।
गिरफ्तार जावेद और ताहिर |
ताहिर पर पहले भी हैं मामले दर्ज
भरतपुर के घाटमीका गांव निवासी ताहिर पर पहले भी पांच मामले दर्ज हैं जिनमें दो मामलों में वांछित भी चल रहा था। जावेद के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज होने की बात पुलिस की ओर से कही गई है। मामले की जांच एएसपी प्रशिक्षु आईपीएस अनिल बेनिवाल कर रहे हैं। दोनों आरोपियों को मौका मुआयना कराया गया है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। देखिये गिरफ्तार दोनों आरोपियों का विडियो
+ There are no comments
Add yours