बहरोड़ पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र स्थित बर्डोद में पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की वारदात दो अंजाम देने का प्रयास किया गया था। 12-13 नवम्बर की मध्यरात्री में सभी आरोपियों ने छीणी हथौड़ी और दूसरी चाबी से ताला खोलने की कोशीश की। लेकिन ताला नहीं खुलने और कस्बे के लोगों के आवागमन के डर से पहले ही आरोपी फरार हो गये। बैंक मैनेजर ने थाने में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया-
पुलिस ने1 जयवीर सिह पुत्र अमनसिह राजपूत,2 संदीप शर्मा उर्फ टुल्ली पुत्र श्यामलाल ब्राह्मण, 3 शशि कुमार पुत्र भागीरथ प्रसाद मीणा, 4 योगेश कुमार उर्फ बिलिया पुत्र कैलाश चन्द ब्राह्मण, 5 अजीत कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार मीणा, 6 कुलदीप सिह पुत्र बीरबल जाट को गिरफतार किया गया है।
मौज मस्ती के लिए चाहते थे नकदी और ज्वैलरी
रैकी करने के बाद बदमाशों द्वारा सूना बैंक मानकर वारदात करने की प्लानिंग की गई थी। शाखा परिसर की साइड की खिड़कियों को तोड़कर अन्दर प्रवेशकर एटीएम और स्ट्रांग रुम से नकदी चुराने का प्लान था। लेकिन बदमाश वारदात करने में सफल नहीं हो सके।
+ There are no comments
Add yours