बाइकों की तेज रफ्तार का कहर बदला हादसे में, दो
बाइक चालकों की मौत
अलवर के रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के पुठी रोड पर दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की गति इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी तो एएसआई समुंदर सिंह मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां से दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विश्वेंद्र सिंह ने दोनों घायलों को मृतक घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर सीएचसी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एएसआई समुंदर सिंह मीणा ने बताया कि फोन के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पुठी रोड पर दो बाईकों में एक्सीडेंट हो गया। घटनास्थल पर जाकर देखा कि दोनों की हालत गंभीर थी जिन्हें रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया । एक बाइक चालक मोमदीन पुत्र मुंशी निवासी मांदला अपनी पत्नी व बच्चे को बाइक पर बैठकर रामगढ़ आ रहा था। तो सामने से जुनैद पुत्र इसब खान निवासी मानकी आ रहा था। दोनों बाइक तेज गति पर थी इसलिए भिड़ंत भयानक हुई।
दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक मोमदीन खान की पत्नी बच्चों के साथ जो बाइक के पीछे बैठी थी उसकी हालत को देखते हुए अलवर रैफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours