50 लाख लूटे थे, 40 लाख बरामद कर लाये
अलवर के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पिछले 15 नवम्बर को 50 लाख रुपये नगद की लूट हुई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक टीम गटित की और टीम ने धुंआधार काम करते हुए ना केवल चार आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया बल्कि 40 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिये। नगद लूट के मामलों में बरामद की गई ये बड़ी राशी है।
क्या थी पूरी घटना
सन्तोष कुमार जो गुरुग्राम में श्री सिद्ध डाटा पैकेजिंग कम्पनी में सुपरवाइजर का काम करता है, एक रिपोर्ट किशनगढ़बास थाने में दी। 15 नवम्बर को आईसर कैन्टर गाड़ी में प्लास्टिक रोल लेकर गुरुग्राम जा रहे थे, हैल्पर चन्दन और चालक सुनील भी साथ थे। अलवर से चलते वक्त मामा गुटखा कम्पनी के मालिक के घर से रुपयों से भरा एक पैकेट लिया जो गुरुग्राम में डिलिवर करना था। किशनगढ़बास माचा पैट्रोल पम्प के पास एक रिट्ज गाड़ी जो उबर कम्पनी की टैक्सी थी सामने लगा दी और हमें जबरन उतारकर 50 लाख से भरा पैकेट, मोबाइल व कागजात लेकर फरार हो गये। पहले मामले की जांच हैड कांस्टेबल रघुवीर को दी गई लेकिन एसपी ने जांच बदलकर खैरथल थानाधिकारी जितेन्द्र यादव को दे दी।
गाड़ी के चालक ने रचाई थी साजिश
गाड़ी के चालक सुनील को पता था कि गुरुग्राम के कमल और अलवर के मामा फैक्ट्री के मालिक के बीच पैसे का नकद लेनदेन होता है, सुपरवाइजर सन्तोष पैसे की डिलीवरी करने साथ जाता है। उसने अपने रिश्तेदार राजेश को ये बात बताई और साथियों के साथ लूट की योजना बनाई। इस बार सन्तोष साथ जाने लगा तो सुनील समझ गया और राजेश को लूट की योजना के साथ तैयार रहने को कहा। राजेश ने अपने दोस्तों पंकज,विपिन,मुकेश,मृत्युंजय के साथ मिलकर प्लान तैयार किया और किशनगढ़बास के पास सुनसान देखकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
चार गिरफ्तार,एक कट्टा भी बरामद किया
पुलिस टीम में जितेन्द्र यादव के साथ ततारपुर थानाधिकारी राजेश मीणा व पांच अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। टीम ने गुरुग्राम, कन्नौज, मानेसर, दिल्ली, वाराणासी,आरा(बिहार) तक भी खाक छानी। हवाई यात्रा कर वक्त बचाया और चार आरोपियों जिनमें चालक सुनील,रिश्तेदार राजेश,साथी विपिन और पंकज को गिरफ्तार कर लिया। अभी दो अन्य फरार हैं। पुलिस ने दो देशी कट्टे आरोपियों के कब्जे से बरामद किये हैं।
काम करने वालों को ईनाम, लापरवाह को सजा
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 5-5 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है लेकिन साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले किशनगढ़बास थानाधिकारी चांद सिंह राठौड़ को एपीओ कर दिया है।
+ There are no comments
Add yours