6000 की रिश्वत के मामले में पकड़े गये गुरुजी गये जेल
अलवर के खैरथल स्थित नवोदय विद्यालय में पदस्थापित उप प्राचार्य बीडी वर्मा को एसीबी विशेष न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया। एसीबी की टीम ने वर्मा को 6000 की रिश्वत लेते खैरथल कस्बे से गिरफ्तार किया था।
मैस ठेकेदार से ली थी रिश्वत
बिल पास करने की एवज में मैस ठेकेदार से 3000 रुपये प्रति माह के हिसाब से नवम्बर और दिसम्बर माह की 6000 रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी के इंस्पेक्टर महेन्द्र मीणा और टीम ने रंहे हाथ गिरफ्तार किया था। टीम को देखकर आरोपी ने पैसे गाड़ी में फेंक दिये थे तो एसीबी टीम ने गाड़ी से पैसे बरामद कर लिये। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
+ There are no comments
Add yours