आपने जितनी क्लास नहीं पढ़ी इन्होंने उतनी वारदात कर दी

पुलिस ने चार लोगों को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया


अलवर के नौंगांवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक पिकअप गाड़ी और दो देशी कट्टे भी बरामद किये हैं। पुलिस को सम्मनवास चौकी के पास आरोपियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। भाग रहे आरोपियों की पिकअप गाड़ी पलट गई पुलिस ने चार आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा लेकर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किये गये आरोपी नौंगावां , किशनगढ़बास और हरियाणा के पानीपत के निवासी हैं। आरोपी वारदात के लिए चोरी के वाहन का उपयोग करते थे और फिर योजना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों द्वारा डेढ़ दर्जन वारदात करना स्वीकार किया गया है। जो राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों में भी अंजाम दी गई हैं।


गिरफ्तार किये गये आरोपियों में महरबान पुत्र युसुफ उर्फ ईसुफ निवासी गढी बेसक, पानीपत, अस्सर खां पुत्र छुटटन खां निवासी रेवाडा बास, नौगावां, सुबाना खां पुत्र टुन्डल खां निवासी घोडा का थाना किशनगढबास, आामिन खां पुत्र कमरू खां निवासी रेवाडा बास नौगावां हैं।आरोपियो के कब्जे से चोरी की पीकअप गाडी, 2 देशी कटटे 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस तथा दो लोहे के सरिये भी बरामद किये हैं।


गाड़ी, भैंस, ट्रैलर, टायर सब चुराते हैं

पुलिस ने भाग गये आरोपी की पहचान कर ली है और गिरफ्तार आरोपियों ने जो वारदातें स्वीकारी हैं वो आप भी जान लो-


1.12 दिसम्बर 17 के आस पास नारनौल से तीन भैस चोरी की।
2.10 दिसम्बर 17 को मथुरा से एक ट्रेलर के 10 टायर चोरी किये।
3.8 दिसम्बर 17 को मुलजिमान द्वारा मथुरा से एक भैस,एक गाय व एक बछडा चोरी किये।
4.6 दिसम्बर 17 को मथुरा बाईपास से 10 किलो मीटर आगे गांव से भैस,एक बकरा व दो छोटी-छोटी पडडी चुरा ली।
5.7 दिसम्बर 17 को मथुरा से दो भैस चोरी करके लाये।
6. 15-20 दिन पहले नारनौल से एक भैस चोरी करके लाये।
7. 4-4 दिसम्बर17 को चौदह टायर अटेली मण्डी नारनोल के बीच से एक गैराज में से चुराये।
8. 4-5 नवम्बर 2017 को नारनौल से नांगल चैधरी वाले रोड पर दो ट्रोले खडे थे जिनसे 10 टायर खोलकर चोरी कर लिये।
9. 25 अक्टूबर17 को बनीपुर बावल फैक्ट्री ईलाका हरियाणा से 3 भैस चोरी की।
10. 27 अक्टूबर17 को बनीपुर बावल फैक्ट्री ईलाका हरियाणा से एक टैन्कर में से जिस पर रिलाईन्स लिखा हुआ था उसमें से 12 टायर चोरी कर लिये।
11. 3-4 दिसम्बर 2017 को सीकर जिले में हाथीदे गावं से दो भैस व एक पाडी चुरा ली।
12. 2 दिसम्बर17 को सीकर जिले से ही तीन भैस चोरी की गई।
13. अगस्त 2016 में सीकर जिले से 3 भैस चोरी की।
14.  20 अक्टुम्बर 2017 के आस पास नारनोल के पास से दो भैस एक पाडी चोरी कर लाये।
15. सितम्बर 2017 में नीमका थाना में ढाबला गांव के पास एक ढाणी से दो भैस एक पाडी चुरा ली।
16. करीब 18, 20 नवम्बर 2017 को रेवाडी से तीन भैस चुराकर ले गये।
17. करीब 5,6 दिसम्बर 2017 की रात को रेवाडी से तीन भैस चुराकर ले गये।
18. करीब डेढ माह पूर्व एक पीकअप गाडी नारनौल से चोरी की।



एएसपी अनिल बेनिवाल कहते हैं कि पुलिस की पूछताछ में कुछ और मामले खुल सकते हैं। अभी तक अलवर में की गई वारदातें नहीं बताई हैं। कोर्ट ने सभी चार आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमान्ड पर सौंपा है। नौंगावा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।



You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours