1265 प्रशिक्षणार्थियों की हुई दीक्षान्त परेड
अलवर में बहरोड़ के गांव अनन्तपुरा स्थित महाराणा प्रताप CISF केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में 43 वें बैच का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि CISF के महानिरीक्षक एन वेणु गोपाल रहे। वेणुगोपाल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जवान हर प्रकार की चुनौती और बाधाओं का सामना कर देश की रक्षा और सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। दीक्षांत समारोह में 1265 प्रशिक्षणार्थियों ने 39 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सेवा और सुरक्षा करने की शपथ ली।
उद्योगों की सुरक्षा के लिए बनी थी फोर्स
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य एवं उप महानिरीक्षक सुदीप कुमार सिन्हा ने शपथ दिलाई। वही दीक्षांत समारोह के बाद जवानों ने साइलेंट ड्रिल, खाली हाथ की लड़ाई, आग के मध्य होकर निकलना, हर चुनौती का सामना करना एवं VIP की सुरक्षा किस प्रकार की जा सके उसका डेमो दिखाया। लोगों को अपने साहस और प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कार्यों को भी दोहराया। डेमो देखकर हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर जांबाज जवानों का उत्साहवर्धन किया। पत्रकारों से बातचीत में महा निरीक्षक एन वेणुगोपाल ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित प्रशिक्षण केंद्रों से करीब 18 हजार महिला एवं पुरुष जवान सीआईएसएफ का प्रशिक्षण ले रहे हैं जो सीआईएसएफ में शामिल होंगे।
+ There are no comments
Add yours