नये-नये तरीके ईजाद कर रहे हैं गौ-तस्कर
अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है और पूरे प्रदेश से गाय लेकर आने वाले तस्कर इन्हीं रास्तों से गुजरकर हरियाणा और मेवात के इलाकों में जाते हैं। सरकार की गौ-तस्करी पर टेढ़ी नजर होने के बाद पुलिस भी सख्त हुई है और लगातार पुलिस का आमना सामना गौ-तस्करों से हो रहा है। पुलिस से बचने के लिए गौ-तस्कर नये-नये तरीके आजमा रहे हैं।
खेड़ली में पकड़ा गया कोरियर वाहन
अलवर के खेडली थाना पुलिस की ओर से की गई ताजा कार्रवाई में पुलिस ने 12 गौवंश को छुड़ाया था जिसमें एक गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की। जब्त की गई गाड़ी कोरियर वाहन था जिस पर डाक पार्सल लिखा था। पहले तो पुलिस को भी नाकेबन्दी के दौरान ये डाक पार्सल वाहन ही नजर आया लेकिन जब गौ-तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने पीछा किया और अखैगढ़ रोड़ पर वाहन रोक लिया। गौ तस्कर फरार हो गये, पुलिस को वाहन में गौवंश मिला। खेड़ली थानाधिकारी नरेश शर्मा ने कहा कि गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अंधेरे का फायदा उठाकर सभी को तस्कर फरार हो गए।
लग्जरी गाड़ी को दुल्हन की तरह सजा लेते हैं
गौ-तस्कर पुलिस और आम लोगों की आंखों में धूल झौंकने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। किशनगढ़बास में पुलिस को देखकर लग्जरी गाड़ी को चलाक ने भगाया तो गाड़ी पलट गई। चालक भाग गया और गाड़ी में गायें भरी थी। खास बात ये कि गाड़ी पर फूल मालाऐं लगाई गई थी।
+ There are no comments
Add yours