3-4 जनवरी की रात 0.4 डिग्री दर्ज किया गया
अलवर में पिछले 3 दिन से तेज सर्दी हो रही है। 1 दिन पहले अलवर का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री था। लेकिन बीती रात न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री तक चला गया। मौसम विभाग के अनुसार अलवर में अब तक रिकॉर्ड किए गए तापमान में ये सबसे न्यूनतम है। अलवर का अब तक का रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान 3-4 जनवरी की रात का है जो 0.4 डिग्री है। अधिकतम तापमान 19.2 रहा।
दिन में धूप खिलने से राहत
सर्दी तेज होने से बचाव की सलाह दी गई है। चिकित्सकों का कहना हैं कि खास तौर पर बुजुर्गों व बच्चों का ख्याल रखना है। दिन में अधिकतम तापमान ठीक होने के चलते फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं होने की बात कही गई है। अगर लगातार कोहरा होता है तो और ज्यादा ठण्ड हो सकती है। कई निजी स्कूलों में छुट्टी नहीं होने के चलते बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
+ There are no comments
Add yours