प्रताप ऑडिटोरियम में चल रहा है रंग महोत्सव
अगर आपने थियटर का नाम सुना है और देखा नहीं है तो आ जाओ…आपके शहर में ही चल रहा है ये नाटक, अभी 13 जनवरी और 14 जनवरी को भी आयोजन होना है। पिछले तीन दिन का कार्यक्रम मिस कर दिया है तो अभी पश्ताचाप करने का मौका है नहीं तो गये अगले साल तक के लिए…..
रंग संस्कार थियटर ग्रुप और कारवां फाउन्डेशन की है मेहनत
दस जनवरी को ‘पापा पेट का सवाल’ और 11 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानन्द एक युग पुरुष’ का मंचन हो चुका है। पुनीत इस्सर द्वारा अभिनीत रावण की रामायण का भी मंचन हो चुका है लेकिन अभी ‘एक था गधा उर्फ अलादाद खां‘ और ‘नेटुआ‘ का मंचन आज 13 जनवरी को होना है। दोनों नाटकों का मंचन प्रताप ऑ़डिटोरियम में शाम 4 बजे बाद होना है जिसका आप आनन्द ले सकते हैं।
इस सन्डे देखिये गालिब इन न्यू देहली
14 जनवरी मकर संक्रान्ति का दिन भी है और रविवार भी….सुबह की तिल पपड़ी खाकर दोपहर 12 बजे चले आइये प्रताप ऑडिटोरियम में… जहां रचनात्मक विचारों का संगम होगा, ‘रंग संवाद कार्यक्रम’ में भाग ले सकते हैं। शाम 6 बजे ‘गालिब इन न्यू देहली‘ नाटक का मंचन देख सकते हैं। जो एक कॉमेडी प्ले है और शाम आठ बजे संगीत संध्या का लुत्फ ले सकते हैं। अलवर जैसे शहर में ये कार्यक्रम गाहे-बगाहे होते हैं। अगर आप कला के प्रेमी हैं तो फिर आ जाइये…. क्यों छोड़ा जाये।
+ There are no comments
Add yours