स्वाइन फ्लू अभी हारा नहीं है
अलवर में साल 2018 के पहले पखवाड़े में ही स्वाइन फ्लू ने एक जान ले ली है। पूर्व मंत्री हरि सिंह यादव के बेटे भूपेंद्र यादव का आज स्वाइन फ्लू की वजह से निधन हो गया। भूपेंद्र यादव का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। मृतक पुरातत्व विभाग में सुपरवाइजर के पद पर था और वर्तमान में भानगढ़ में तैनात था। अलवर शहर के स्कीम दो में रहने वाला परिवार अचानक हुई मौते से स्तब्ध है।
अब तक डेढ़ दर्जन मामले आ गये सामने
स्वाइन फ्लू के पीड़ित भानगढ़, गोलाकाबास और टहला में भी सामने आये हैं। इस इलाके में अब तक पांच मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आ चुके हैं। चिकित्सकों की टीम ने स्वाइन फ्लू से पीड़ित लोगों के परिजनों को और आसपास के लोगों को दवा दी है। जिलेभर में स्वाइन फ्लू के पीड़ितों का आंकड़ा डेढ़ दर्जन पार कर चुका है। मेडिकल टीमें इस मामले में मोनिटरिंग कर रही है। लेकिन आशानुरूप परिणाम नहीं हैं।
+ There are no comments
Add yours