अब कांग्रेस ने मन्दिर और गौशालाओं की सुरक्षा की मांग की है
अगर कहीं कोई बयान आये कि मन्दिर की सुरक्षा की मांग की गई है या फिर गायों की सुरक्षा के लिए कोई मांग हुई है तो स्वत ही अवचेतन में ये मान लिया जाता कि भाजपा या किसी कट्टर हिन्दीवादियों ने एसी मांग की होगी। लेकिन अलवर में कांग्रेस ने बकायदा पत्रकारों को न्यौता भेजकर ऐसी मांग रखी है और ये आरोप भी लगाया है कि ऐसा काम भाजपा के लोग ही कर सकते हैं।
रात्री में गौशाला से ही ले गये गायें
अलवर में बहरोड़ थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के पास स्थित कुड़ी गौशाला में रात्री को गौतस्करों की ओर से गेट तोड़कर गायों को ले जाने की कोशीश हुई। संचालकों का कहना है कि दो से तीन गाय ले गये। ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी और फरार हो गये। सुबह सवेरे ही लोग एकत्रित हो गये और घटना को लेकर रोष जताया।
कांग्रेस ने बाजी मारने की कोशीश की
कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में अलवर जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री बृजकिशोर सैनी, पूर्व विधायक कृष्णमुरारी गंगावत और कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग एसी वारदात कर सकते हैं ताकि हिन्दू वोट उनके पक्ष में चला जाये। इसलिए वो पूरे मामले की गम्भीरता से जांच की मांग करते हैं। हालांकि इससे पहले ही पुलिस जांच का आश्वासन कांग्रेस के नेताओं और ग्रामीणों को दे चुकी थी। पूरे मामले में कांग्रेस भाजपा कुछ आरोप लगाये उससे पहले ही आपने आप को सुरक्षित कर लेना चाहती थी।
कांग्रेस ने पहली बार की ऐसी बात
अलवर में गौ-तस्करी नई बात नहीं है लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले ना तो कभी गाय की चिंता की और ना ही मन्दिरों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित दिखी। लेकिन चुनाव है साहब…..कांग्रेस को भी हिन्दू वोट चाहिए इसलिए ये मांग की गई है कि मन्दिरों में सुरक्षा व्यवस्था की जाये और गौशालाओं के पास भी चौकियां हों ताकि ऐसी वारदात ना हो सके। लगते हाथ भाजपा पर भी आरोप मंढ़ दिये गये हैं। लेकिन भाजपा की चार साल से चल रही सरकार आज तक गौतस्करों पर काबू कहां पा सकी है।
+ There are no comments
Add yours