अलवर के ईएसआईसी अस्पताल ने पहला कदम रख दिया है
अलवर में साढ़े आठ सौ करोड़ की लागत से एमआईए में एक भवन बनकर तैयार हुआ था जिसे लेकर यहां का उद्योगों में लगा मजदूर अपना ईलाज कराने के सपने संजोये था। लेकिन 2 साल पहले बनकर तैयार हुआ ईएसआई अस्पताल भवन में संचालन को लेकर उलझा था और अब अस्पताल शुरू होने की उम्मीद जग गई है। भवन का निर्माण 500 बेड अस्पताल और मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए किया गया था और भवन में हर उस जरूरत का निर्माण कराया गया था जो किसी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को होती है।
भवन के हैंडओवर के बाद अधिकारी |
अब 50 बैड अस्पताल जल्द शुरु हो जायेगा
निर्माण होने के बावजूद भी यहां अस्पताल का संचालन अटका था। लेकिन अलवर के लिए अब बड़ी खबर है कि अस्पताल के संचालन के लिए जरूरी भवनों का अधिग्रहण ईएसआईसी ने कर लिया है और जल्द ही यहां अस्पताल प्रारंभ हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यहां अस्पताल का उद्घाटन करने आ सकते हैं। ईएसआईसी नार्थ जॉन के एक्सईएन यशीत शर्मा और उत्तर प्रदेश निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों में बातचीत के बाद आज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके गौतम को भवन सुपुर्द कर दिया गया।
एमआईए में काम करते मजदूर |
कौन कौनसा भवन लिया गया है
अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए बनाये गये भवन में कुल 24 ब्लॉक हैं लेकिन अभी सभी ब्लॉक को ईएसआईसी ने हैंडओवर नहीं किया है । अस्पताल चलाने के लिए ही भवन के कुछ हिस्सों को लिया है । जिनमें अस्पताल भवन, एसटीपी, ईटीपी, टाइप 5 और 6 क्वार्टर, सामुदायिक भवन, अंडरग्राउंड वाटर टैंक पंप रूम ,इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन, गैसमैनीफोल्ड, चिल्लर , एचवीएसी के भवन शामिल है। इसके अलावा सभी भवनों का रखरखाव अभी निर्माण कम्पनी ही करेगी।
+ There are no comments
Add yours