तस्वीरों में देखिये अलवर का ईएसआईसी अस्पताल

अलवर का ईएसआईसी अस्पताल कैसा बना, इन तस्वीरों में देख लो

अलवर में दो साल से ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है लेकिन कामकाज सुचारु नहीं हो सका है। अब 50 बैड का अस्पताल शुरु होगा जिसमें पूरे भवन का उपयोग नहीं हो पायेगा। अगर मेडिकल कॉलेज शुरु हो पाता तो अलवर के लोगों के लिए अलग बात होती। तस्वीरें देखिये-
अस्पताल का मुख्य द्वार, एक दूसरा द्वार भी बना है जहां से रास्ता निकलना बाकी है

दाहिने सबसे पहले जो दिख रहा है वो मेडिकल कॉलेज का भवन है उसके बाद अस्पताल

ये सामुदायिक भवन और गैस्ट हाउस है

बायें हाथ पर जो दिख रहा है इनडोर स्टेडियम है और उसके बाद मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए बना भवन

ये मेडिकल कॉलेज भवन जो शुरु नहीं हो सका है, अभी बन्द ही रहेगा

इनडोर स्टेडियम है,लेकिन पहले फेज में नहीं खुलेगा

बायें हाथ पर पीछे का जो भवन है वो छात्रावास है

कॉलेज भवन

मरीजों के परिजनों के लिए बना भवन

बिल्कुल सामने जो दिख रहे हैं चिकित्सकों के निवास हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours