अलवर में पुलिस का खुलासा- सट्टेवाला पैसे नहीं दे तो सिपाही निकलवाता है

जिसको गोली मारी गई थी वो तो सट्टा खिलाता है


अलवर में 25 फरवरी को विवेकानन्द नगर में एक दुकान चलाने वाले युवक जयसिंह बावरिया को पांच लोगों ने पीटा था और फिर पत्नी द्वारा बीच बचाव करने पर गोली मार दी गई थी जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए नया खुलासा किया है और एक पुलिसकर्मी सहित दो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने पांच को नामजद कर लिया है

पुलिस ने गोली मारने वाले तार मोहम्मद सहित चार अन्य को भी नामजद किया है जिसमें मोहित, प्रकाश, विकास और पुलिसकर्मी राकेश शामिल हैं। अरावली विहार थाना पुलिस ने मोहित और पुलिसकर्मी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। तार मोहम्मद की तलाश में पुलिस खाक छान रही है।
 

जयसिंह से पैसे लेने गया था प्रकाश, नहीं दिये तो गोली मारी

जयसिंह क्रिकेट का सट्टा खिलाता है और प्रकाश सैनी ने क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए जयसिंह को पैसा दिया था। प्रकाश सट्टा हार गया तो जयसिंह से पैसे मांगने लगा। जयसिंह ने हारने की बात कहकर पैसे देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद एक पुलिस कर्मी को साथ लेकर मारपीट का षड़यन्त्र रचा गया और जब गोली मारी गई तब बदमाशों के साथ पुलिसकर्मी राकेश भी मौजूद था। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक,मोबाइल और कारतूस का खाली खोल भी बरामद किया था।


अलवर में विवेकानन्द नगर की है घटना

दरसल सेक्टर 3 विवेकानंद नगर निवासी जयसिंह बावरिया परचून की दुकान चलाता है। वह अपनी पत्नी के साथ दुकान पर बैठा था। तभी दो बाइकों पर सवार 5 लोग उसकी दुकान पर आए और उसकी पत्नी सुमन से उसके पति के बारे में पूछा। पत्नी ने अपने पति को कहा इन लोगों के बारे में जानकारी दी। दुकानदार जयसिंह ने दोनों को दुकान के अंदर बुला लिया। थोड़ी देर बाद जयसिंह भी उन दो लोगों के साथ दुकान से बाहर निकला और सब पास की गली में चले गए। वहां कुछ अन्य आरोपियों द्वारा अपने पति को पीटता देख सुमन ने विरोध किया। भागते हुए बदमाशों ने जयसिंह पर फायरिंग की, जिसकी गोली जयसिंह के उल्टे पैर पर लगी। सुमन ने फायर करने वाले बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश कट्टे से सुमन के मुंह पर वार कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरु की। पुलिस पहले ही मामले को लेनदेन का मान रही थी।

घायल की पत्नी सुमन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours