शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के कर्ज के बाद फौजी ने रचा खुद की मौत का ड्रामा, महेश की हत्या कर अपनी कार में जलाया शव, फ़ौजी की भी मौत
होली की रात झुँझनु के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के बलरिया रेलवे अंडरपास में कार में लगी आग के मामले का खुलासा हो गया है यह हादसा नहीं थाबल्कि योजना बनाकर किया गया मर्डर था। यह हत्या कंवरपुरा के फौजी विकास ने की थी।
कार में जिंदा जलने वाला फौजी नहीं था बल्कि उसने एक मजदूर की हत्या कर उसे अपनी ही कार में जलाकर हादसे का रूप दिया था, फौजी विकास द्वारा रचे गए इस ड्रामे की पोल खुली तो वह घबरा गया और सोमवार सुबह घर पहुंचा। उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
एसपी राजर्षि राज वर्मा के अनुसार पुलिस को रविवार को ही इनपुट मिला था कि फौजी विकास जिंदा है। उसने फोन पर परिजनों से संपर्क किया था। इस आधार पर जांच में जुटी टीमों ने उसकी लोकेशन निकलवाई तो वह रविवार को चूरू में देखा गया। वहां के सीसीटीवी फुटेज में पैदल चलता नजर आया। तब परिजनों को पाबंद किया। पुलिस से घिरने और उसके पूरे ड्रामे की पोल खुलने पर वह सोमवार सुबह 6 बजे घर पहुंचा था। परिजन उसे मुकुंदगढ़ सीएचसी लेकर गए। जहां से उसे 9:25 बजे झुंझुनूं रेफर कर दिया। यहां करीब 11:15 बजे उसने दम तोड़ दिया।
फौजी विकास भास्कर ने डेढ़ महीने पहले ही एसबीआई की डेढ़ करोड़ रुपए की टर्म पॉलिसी करवाई थी। उस पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के कारण कर्ज हो गया था। इसलिए उसने पॉलिसी का क्लेम लेने के लिए खुद की मौत का ड्रामा रचाइसके लिए उसने अपने ही पिता के पास खेत में मजदूरी करने वाले डूंडलोद के महेश मेघवाल को शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी। अंडरपास में कार रोककर उसे ड्राइवर सीट पर पटककर आग लगा दी और वहां से भाग गया। जब उसके ड्रामे का खुलासा हो गया तो उसकी डर के मारे तबीयत बिगड़ गई। जिससे उसने झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, डॉक्टरों ने जहर खाने से मौत की आशंका जताई : बीडीके अस्पताल में डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. कपिल सिहाग व डॉनवीन कुल्हरि ने मेडिकल चेकअप किया। करीब 11:15 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया। बोर्ड में डॉ. संजय एचरा, डॉ. कपिल सिहाग व डॉ. शक्ति सिंह ने पोस्टमार्टम किया। टीम ने अनुसंधान अधिकारी को जहर खाने से फौजी की मौत होने का अंदेशा जताया है।
इस मामले में डूंडलोद निवासी मृतक महेश मेघवाल की भतीजी सुनीता ने कंवरपुरा बालाजी निवासी फौजी विकास भास्कर, उसकी पत्नी कविता व चचेरे भाई रमेश उर्फ सोनू के खिलाफ एकराय होकर षड्यंत्र रचकर उसके चाचा महेश का अपहरण कर जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने और हत्या करने का मामला दर्ज कराया है
+ There are no comments
Add yours