मामले का खुलासा करते हुए खैरथल तिजारा जिला एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया की आरोपियों की धरपकड़ के लिए डीएसपी सुरेश कुड़ी सहित कोटकासिम के थानाधिकारी और किशनगढ़ थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास किया। टीम सोमवार की पूरी रात आरोपियों का पीछा करते हुए हरियाणा के रेवाड़ी तक जा पहुंची और सूचना मिलते ही रेवाड़ी में अनाज मंडी के पास से मुख्य आरोपी कतोपुर के रहने वाले राहुल उर्फ पीके (21) पुत्र कप्तान सिंह अहीर, कांहड़का के रहने वाले ओमशंकर उर्फ शंकर (24) पुत्र राजपाल और खुशखेड़ा बनवीरपुर के रहने वाले मनीष (23) पुत्र राजकुमार अहीर को रेवाडी से गिरफ्तार कर लिया।
ये था पूरा मामला
इस मामले को लेकर 18 दिसंबर को कतोपुर की रहने वाली मेनका देवी पत्नी हरकेश ने मामला दर्ज करवाया था कि रात करीब 3 से 3.30 बजे उसके जेठ सुरेश, जेठानी कमलेश देवर मुकेश देवरानी सुमन व एक अन्य रिश्तेदार संदीप के साथ राहुल उर्फ पीके व उसके 5 से 6 साथियों ने घर में घुसकर मारपीट की।
घटना के विरोध में कतोपुर गांव के करीब 300 से 400 ग्रामीण सोमवार को थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कोटकासिम किशनगढ़ बास रोड को जाम कर दिया था। जिस पर एसपी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइस कर जाम को खुलवाया था।
घटना के मुख्य आरोपी राहुल उर्फ पीके सहित उसके साथी औमशंकर उर्फ शंकर और मनीष के खिलाफ पहले से ही कोटकासिम सहित खुशखेडा थाने में फायरिंग सहित दुष्कर्म और लूटपाट करने के कई मामले दर्ज हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल उर्फ पीके फायरिंग में मामले में और आरोपी ओमशंकर उर्फ शंकर बलात्कार व फायरिंग के मामलों में पहले से ही फरार चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours