अलवर के किशनगढ़बास थाने की पुलिस की जीप लूटने का अनोखा मामला, थाने के ड्राइवर ही आरोपी

अलवर के किशनगढ़बास थाने की पुलिस की जीप लूटने का अनोखा मामला सामने आया है। शहर के निकट तूलेड़ा के पास तीन युवक पुलिस की जीप को लूट ले गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की। नाकाबंदी के दौरान शाम को ही बडौदामेव से जीप बरामद की गई और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि पूछताछ में पता चला कि तीन में से एक आरोपी किशनगढ़बास थाने में तो अन्य दो कोटकासिम थाने में संविदा पर ड्राइवर हैं। यह घटना 25 दिसंबर देर शाम की है।

पुलिस अब इसे लूट नहीं मान रही है। पुलिस का कहना है- आरोपियों को कहीं जाना था, इसलिए जीप लेकर गए थे। उन्होंने लूट से इंकार किया है। इधर, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

किशनगढ़बास थाने के ड्राइवर निहाल सिंह ने मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि वह किशनगढ़बास थाने की पुलिस जीप 112 को सर्विस कराने के लिए 25 दिसंबर को अलवर शहर लेकर आया था। यहां तूलेड़ा के पास कोटकासिम थाने के ड्राइवर हेमराज, छोटेलाल व किशनगढ़बास थाने का ड्राइवर मनीष जबर्दस्ती उससे जीप लूट ले गए। जिसकी सूचना निहाल सिंह ने थाने में दी। इसके बाद नाकाबंदी कराई गई। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को बडौदामेव से गिरफ्तार कर लिया और जीप बरामद कर ली। ये सभी ड्राइवर एक दूसरे को जानते थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours