राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने शुभारंभ किया, कार्यक्रम में जिला कलक्टर पुखराज सैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी नेकी राम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, प्रतियोगिता में अलवर जिले के 9 ब्लॉक की शहरी एवं ग्रामीण टीमें भी भाग ले रही है, एक सितंबर से चार सितंबर तक जिला स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में महिला व पुरुष वर्ग के खेलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स व शूटिंग बॉल तथा महिलाओं की रस्साकसी, खो-खो के मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम , राज ऋषि महाविद्यालय में महिला पुरुष वर्ग में टेनिस बॉल, क्रिकेट तथा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टेनिस बॉल, क्रिकेट एवं यशवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय में फुटबॉल तथा नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बास्केटबॉल के खेल आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की 84 टीमें भाग ले रही हैे, जिसमे 1025 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, वहीं शहरी क्षेत्र की 134 टीमें भाग ले रही है, जिसमे 1228 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे
राजीव गांधी खेलों में ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम अब जिला स्तर पर संयुक्त रूप से खेलेंगी तथा जिला स्तर पर एक खेल की एक टीम संयुक्त रूप से विजेता घोषित होगी, विजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा ओलंपिक लोगो के ट्रैकसूट वितरित किए जाएगें।
+ There are no comments
Add yours