अलवर में हनी ट्रैप के दबाव में युवक ने की आत्महत्या

Estimated read time 1 min read

    लड़की द्वारा हनी ट्रैप के दबाव में युवक ने की

आत्महत्या  

अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंबेडकर नगर में रहने वाले एक युवक ने एक लड़की द्वारा हनी ट्रैप के दबाव के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसको परिजन अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। और युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई दिगंबर ने बताया की पुनीत ताऊ के मकान अम्बेडकर नगर में रह रहा था। गत एक वर्ष से मेरे भाई पुनीत के पास एक चीकू उर्फ बरखा नाम की लडकी के फोन आ रहे थे। चीकू उर्फ बरखा मेरे भाई पुनीत को फोन पर उसकी रिकार्ड बात चीत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भिजवाने की धमकी देकर रुपये ऐंठती थी। चीकू उर्फ बरखा व उसके पति परविन्दर ने  धमकी दी थी। जिसकी रिकॉर्डिंग पुनीत के मोबाइल में थी। चीकू उर्फ बरखा नामक लड़की को सन्देह था कि उसकी रिकॉर्डिंग कर ली है। इसलिये चीकू उर्फ बरखा ने मेरे भाई पुनित को धमकी देकर मेरा यह फोन पुनीत से चुराकर अपने पास मंगा लिया। जो आज भी चीकू उर्फ बरखा व उसके पति परविन्दर के पास है। अभी कुछ दिनो से चिकू उर्फ बरखा मेरे भाई पुनीत को झूठे मुकदमे में फंसाने की व एससी एसटी केस लगाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये मांग रही थी।



इससे पहले भी वो कई बार दस-दस, पाँच-पाँच हजार रुपये ले चुकी है। एक अगस्त को चीकू उर्फ बरखा व उसके पति परविन्दर ने मेरे भाई पुनीत के फोन पर फोन करके झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी देकर रुपये मांगे जिससे मेरे भाई पुनीत ने चीकू उर्फ बरखा व उसके पति परविन्दर से परेशान होकर सेलपोस खाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी चीकू उर्फ बरखा व उसके पति परविन्दर का सही पता सुनील कुमार साउथ पार्थ जवाहर की नदी उमरावती नगर अजमेर का है। चीकू उर्फ बरखा नामक लड़की अलवर में अप्सरा साड़ी एम्पोरियम होप सर्कस की दुकान पर काम करती थी जहां मेरा भाई पुनीत इस लड़की से कई बार मिलाता था। इस लड़की की जानकारी अप्सरा साड़ी एम्पोरियम होप सर्कस के मालिक से मिली है। यह लोग वाईफाई कॉल करते हैं। यह दोनों हनीट्रैप का अपराध कर दबाव देकर रुपए ऐंठने के शातिर अपराधी लगते है। वही इस मामले में थाना प्रभारी गुरु दत्त सनी ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आगे परिजन द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours