क्या अपराधियों को हरियाणा से राजस्थान की जेल ज्यादा ठीक लगती हैं

50 लाख की फिरौती मांगने वाला दबोचा



अलवर के बानसूर में दो दिन पहले किराना व्यवसायी पर फायरिंग कर 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोपी घनश्याम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें फायरिंग का कारण फिरौती नहीं बल्कि हरियाणा जेल में बैठे बदमाश द्वारा राजस्थान की जेल में शिफ्ट होने की कोशिश है। हरियाणा के नारनौल जेल में महिपाल नाम का आरोपी बन्द है उसी ने अपने भाई को आईडिया दिया कि अगर उसके नाम से फायरिंग कर धमकी दी जायेगी तो राजस्थान पुलिस केस के मामले में उसे हरियाणा से राजस्थान जेल में ले जायेगी और वह वहां रह सकेगा। लेकिन एसपी ने कहा कि उसकी इच्छा पूरी नहीं होगी। राजस्थान में आया तो उसे अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में रखने की सिफारिश की जायेगी। इससे पहले भी अलवर में फायरिंग का एसा ही एक मामला सामने आ चुका है इससे लगता है कि अपराधियों को राजस्थान की जेल ज्यादा सुरक्षित लगती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours