देश दुनिया में प्रसिद्ध कलाकन्द पर आपको कितना भरोसा है?
अलवर में बन रहा नकली कलाकन्द
अलवर के खैरथल समेत कई कस्बों में नकली कलाकन्द का कारोबार जोरों पर है। यूं तो कलाकन्द के लिए ताजा दूध और चीनी की जरूरत होती है लेकिन खैरथल कस्बे में सीआईडीसीबी ने छापा मारा तो मौके पर पॉम ऑयल, सूजी, चावल का आटा, कैमिकल, फिटकरी समेत अन्य सामान मिला है। पुलिस ने सिन्तेटिक मावा बनाने का आरोप लगाते हुए 5 अलग अलग मामले खैरथल थाने में दर्ज किये हैं। हालांकि मौके पर मिले सभी सामान को जब्त नहीं किया गया जिसको लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। एडीजी दिनेश एमएन की टीम ने रैकी के बाद छापा मारकर 5 आरोपियों को भी पकड़ा था और 100 क्विंटल मावा होने का दावा किया था।
+ There are no comments
Add yours