अंजु ने पाकिस्तान में निकाह करने के बाद नहीं की पति और बच्चों से बात

 अलवर के भिवाड़ी में रह रहा अंजु का पति परेशान

20 जुलाई तक अलवर के भिवाड़ी में टेरा एलीगेन्स सोसायटी में पत्नी और बच्चों के साथ खुशी खुशी रह रहे अरविन्द के दिन अब बदल चुके हैं। वो ये नहीं समझ पा रहा कि वो करे तो क्या करे। बच्चों के रिश्तेदारों के यहां भेज चुका है और खुद वापस भिवाड़ी में अपने जानकार के यहां ठहरा है। जबसे निकाह की खबर आई है तबसे ही अंजु ने उससे बात नहीं की है और ना ही बेटी और बेटे से कोई बात की है। उससे पहले अंजु ने कहा था कि वो जल्द ही वापस लौट आयेगी। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि भारत में एक पति के रहते हुए अंजु ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी से शादी की है तो वह लीगल होगी या नहीं। हालांकि अरविन्द कह रहे हैं कि बच्चे फैसला कर चुके हैं कि अब वौ लौटे या ना लौटे हम घर में नहीं रखेंगे। अरविन्द कहते है कि बच्चों का फैसला ही उसका फैसला होगा। लेकिन यहां तो सब ठीक था हमें मालूम ही नहीं चला कि कब वीजा लिया कब बात की और पाकिस्तान रवाना हो गई। रात में कई बार बाहर रहकर बात करती थी तो मैं बुला लिया करता था। पहले कई बार कहा कि मैं तुमको छोड़ दूंगी लेकिन मैंने मजाक में ही लिया। सुनिये पूरी बातचीत…..

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours