सीएसआर फंड को लेकर अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने संसद में सवाल पूछा
अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने सीएसआर फंड को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष मुद्दा उठाया। अलवर लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों की बहुलता को देखते हुए प्रश्न करते हुए उसके संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए निवेदन किया। संसद में प्रश्न करते हुए अलवर सांसद ने सीएसआर खर्च को लेकर प्रश्न पूछा कि जिस क्षेत्र में कंपनी स्थापित है क्या फंड को वहीं खर्च किया जाना आवश्यक है?
कहीं भी मर्जी से खर्च कर सकती है कम्पनी
सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कंपनी चाहे तो सीएसआर फंड का स्थानीय क्षेत्र के विकास में प्रयोग कर सकती है। यह कंपनी के निर्णय पर निर्भर करता है। ये जरूरी नहीं है कि कम्पनी जिस क्षेत्र में स्थापित है उसी क्षेत्र में सीएसआर फंड को खर्च करे।
सांसद ने केन्द्र सरकार के सामने रखी मांग-
सीएसआर फंड के खर्च को लेकर अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि भविष्य में यदि केंद्र सरकार नियमों में संशोधन करती है अथवा ऐसी कोई नीति बनाती है जिसके तहत सीएसआर फंड का स्थानीय क्षेत्र के विकास में खर्च करना सुनिश्चित हो सके तो इससे अलवर सहित देश के हर उस क्षेत्र को लाभ मिलेगा जहां कंपनियां स्थापित हैं और भौगोलिक दृष्टि से संसाधनों को दाहन करती है। सांसद ने कहा कि भिवाड़ी खुशखेड़ा नीमराणा बहरोड़ सहित अलवर जिले में कई औद्योगिक क्षेत्र हैं जहां सीएसआर फंड का खर्च यदि स्थानीय क्षेत्र के विकास में किया जाये तो स्थानीय लोगों को लाभ होगा।
+ There are no comments
Add yours