अलवर जिले में यात्रा के मार्ग से हटाया जा रहा अतिक्रमण
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर से रामगढ़ दिल्ली हाईवे से होकर गुजरेगी। रामगढ़ बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा और बीजवा गांव में रात्रि विश्राम होगा। प्रसासन तैयारी के लिए अस्थाई अतिक्रमण हटाकर रोड को साफ किया जा रहा है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रामगढ़ नगर पालिका ने 2 दिन पूर्व ही लाउड स्पीकर के द्वारा लोगों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया था। ताकि अलवर दिल्ली हाईवे से होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकले तो रामगढ़ में यात्रा को दिक्कत न हो। कस्बे के बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा का आयोजन भी होना है उसके पश्चात बीजवा गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम व नगर पालिका के अधिकारी – कर्मचारियों ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ अलवर दिल्ली हाईवे रोड से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे बने चबूतरों को हटाया और कुछ दुकानों के आगे रखे सामानों को जब्त भी किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे खुद ही अतिक्रमण हटाते नजर आए। बस स्टैंड पर अस्थाई अतिक्रमणकारियों ने हाईवे रोड बिल्कुल जाम कर रखा था। अतिक्रमण के कारण बस स्टैंड पर आए दिन दुर्घटनाऐं भी हो रही हैं। नगर पालिका ने पीला पंजा चलाकर रामगढ़ रेलवे फाटक से गोविंदगढ़ मोड तक दुकानों के सामने के निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद ना हो इसलिए भारी बल के साथ पुलिस भी मुस्तैद रही। नगरपालिका के जेईएन देवीलाल चौधरी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पहले ही लोगों को सूचित कर दिया था कि अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी आज तहसीलदार के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा मुख्य रोड से होकर निकलेगी।
+ There are no comments
Add yours