आशियाना तरंग ओमैक्स ग्रीन सोसायटी को 9 रनों
से हरा फाइनल में पहुँची
हुल्ली गुल्ली भिवाड़ी एकता कप -3 इंटर सोसायटी डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
भिवाड़ी के बाबा मोहन राम काली खोली मंदिर के पास ओपीएस क्रिकेट ग्राउंड पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा हुल्ली गुल्ली भिवाड़ी एकता कप 3 इंटर सोसायटी डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आशियाना तरंग की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में ओमैक्स ग्रीन सोसायटी का मुकाबला आशियाना तरंग सोसायटी की टीम से हुआ। ओमैक्स ग्रीन के कैप्टन बहादुर सिंह राठौर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
आशियाना तरंग सोसायटी की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाये, जिसमें विवेक ने 48, सरीन बंसल ने 32, अंकित ने 23 और कैप्टन सचिन तंवर ने 21 रनों का योगदान दिया । ओमैक्स ग्रीन सोसायटी के गेंदबाज अंकित बिधुड़ी और अंसुल ने 2 -2 एवं विनीत कददू ने 4 विकेट लिए। ओमैक्स ग्रीन सोसायटी को मैच जीतने के लिए 169 रनों का लक्ष्य मिला तो ओमैक्स ग्रीन सोसायटी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बनाए।
आशियाना तरंग ने 9 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर ओपीएस ग्राउंड के डायरेक्टर रवि पूनिया,विक्रम तंवर, इस्लामु, मोनी कसाना, देविंदर कसाना, बहादुर सिंह, घनश्याम पटेल, मोनू दायमा, दिग्विजय, दिनेश गोठवाल, नैतिक, उत्सव, मनोज बाजवा, रोहित डोलिया, संदीप, दलबीर सहित कई खिलाडी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours