गेंहू बिखरने पर राशन डीलर ने पति-पत्नी से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
अलवर के नारायणपुर कस्बे में राशन लेने गई महिला व युवक से राशन डीलर सहित उनके लोगों द्वारा मारपीट कर दी गई। जिससे दो जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार उपभोक्ता पूरण प्रजापत मानसरोवर जोहड़ में स्थित ग्यारसी देवी उचित मूल्य की दुकान पर सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाला गेहूँ लेने के लिए गया था। इस दौरान उपभोक्ता पूरण प्रजापत से थोड़े गेहूं बिखर गए जिससे राशन डीलर फूलचंद सैनी व उपभोक्ता पूरण प्रजापत में आपसी कहासुनी हो गई। राशन डीलर के घर नजदीक होने से उसने आवाज लगाकर 4-5 युवकों को बुला लिया और उन्होंने पूरण को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। जब राशन लेने साथ गई महिलाओं ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने महिलाओ के साथ भी मारपीट की। जिसमें भगतपुरा निवासी पूरण (28) पुत्र रमेश जाति कुम्हार, रेशमा (25) पत्नी पूरण घायल हो गये। उनका उपचार सीएचसी नारायणपुर में चिकित्सक विक्रम गुर्जर द्वारा किया गया। हैंड कांस्टेबल जीतराम द्वारा उपचार के दौरान मौके पर घायलों के बयान दर्ज कर जाँच की गई। वही घायल पूरण के आँख पर चोट से सुजन, पीठ पर बेल्ट के चोट के निशान थे। डॉ.विक्रम गुर्जर ने बताया कि घायल रेशमा को ज्यादा चोट होने से उनको अलवर रैफर किया है। वहीं पीड़ित के बड़े भाई घनश्याम प्रजापत ने राशन डीलर फूलचंद सैनी के खिलाफ नारायणपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं। राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं से मारपीट करने पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में एकत्रित होकर घटना का विरोध किया। इधर राशन डीलर फूलचंद सैनी ने बताया कि उन लोगों ने मुझे गाली गलौच की और झगडा किया, मेरी पॉस मशीन को फेंक दिया और मेरे गले में सोने की चैन भी तोड ली। उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, समाज सेवी राजू प्रजापत, लाला राम प्रजापत, दिनेश, राकेश, रामकंवार, रमाकांत, रतन लाल, महिला गुड्डी देवी, रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। स्थानीय लोग गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जतायेंगे।
+ There are no comments
Add yours