रक्तदान जागरूकता शिविर, अब महिला रक्तदाताओं का बढ़ रहा योगदान

 टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो ऑटोटेक लिमिटेड कंपनी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन 

लायंस क्लब भिवाड़ी, लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी व लियो क्लब भिवाड़ी के सौजन्य से शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,  कंपनी कर्मचारियों ने ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें पुरुष कर्मियों के साथ-साथ महिला कर्मियों ने भी रक्तदान किया। लायंस क्लब भिवाड़ी की अध्यक्ष सावित्री गौतम ने बताया कि क्लब की तरफ से समय-समय पर सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें ब्लड डोनेशन के साथ-साथ झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें वस्त्र सहित अन्य सामग्री दी जाती है ।

उद्योगों में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया कराया जाता है रक्तदान करने से हम किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं और जीवन का दान देना सबसे बड़ा पुण्य का काम है । इस दौरान भिवाड़ी ब्लड बैंक की तरफ से अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के गवर्नर संजय सैनी, लायंस क्लब के सेक्रेटरी नरेश दायमा, अध्यक्ष सावित्री गौतम, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, लायंस क्लब भिवाड़ी रोशनी की अध्यक्ष मोनिका बांगा, सेक्रेटरी निशा सेतिया, कोषाध्यक्ष सपना अग्रवाल, लियो क्लब के अध्यक्ष प्रोबीर प्रमाणिक, रवि खंडेलवाल, नमन वर्मा, लायन तान्या, ईश्वर सैनी, हर्ष नागपाल, लायन सुनील शर्मा, राजकुमार पाठक, हरीश यादव, श्रवण कुमार, महेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours