भिवाड़ी में मंगलवार सुबह बदमाशों ने एक ही समय में दो चैन स्नैचिंग की वारदात
एक वारदात 8:15 पर अपने बच्चों को स्कूल बस में बैठाने आई महिला के साथ प्रेसिडेंसी स्कूल के सामने हुई तो वहीं दूसरी वारदात सुबह 8:00 बजे सरकारी अस्पताल में झाड़ू पोंछा का काम करने वाली महिला के साथ अस्पताल के सामने ही हुई। इन दोनों ही वारदातों की एफआईआर दर्ज करा दी गई है, लेकिन पुलिस से अपराधी दूर हैं। अस्पताल में काम करने वाली बेबी ने बताया कि वह भिवाड़ी के नंगलिया में रहती है और वह सुबह 8:00 बजे अस्पताल में काम करने के लिए आ रही थी वह जैसे ही रास्ते में समतल चौक पर पहुंची तो पीछे से काली बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके गले में झपट्टा मारकर करीब 1 तोले की सोने की चैन छीन कर ले गए। उसने बदमाशों का पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन बदमाश बाइक को तेज गति से भगाते हुए रफूचक्कर हो गए ,पीड़ित बेबी के द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही बदमाश रफूचक्कर हो गए ।
बाजार में सभी सीसीटीवी कैमरे मिले खराब
समतल चौक सहित अस्पताल के सामने लगे सभी सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई तो उनमें सभी कैमरे खराब स्थिति में पाए गए जिससे बदमाशों की कोई पहचान नहीं हो पाई है । फिलहाल पुलिस अन्य रास्तों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। एक ही दिन में एक ही समय में हुई चैन स्नैचिंग की वारदातों से महिलाओं में भय व्याप्त है । महिलाओं का कहना है कि अब उनको भिवाड़ी की सड़कों पर निकलने से भी डर लगने लगा है।
+ There are no comments
Add yours