अलवर पुलिस ने पकड़ी गैंग नहीं तो फिर लुट जाता एटीएम
विगत दिनों शहर व कस्बों में हो रही सिलसिलेवार एटीएम लूट की वारदातों को लेकर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश कुमार खींची और पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तो जल्दी ही गैंग हत्थे चढ़ गई।
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने ने बताया कि सूचना पर कठूमर खैडामैदा गांव के जंगलों में एटीएम डकैती की योजना बनाते हुऐ तीन अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है, जिनके कब्जे से एक पिस्टल, पांच देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस व एटीएम डकैती के लिए उपयोग मे लिये जाने वाले सामान दो ऑक्सीजन सिलेण्डर, एक बड़ा व एक छोटा गैस सिलेण्डर एलपीजी भरा हुआ 5 लीटर, एक गैसकटर दो पाईपों के साथ, नली, एक हत्थायुक्त फनर, एक सब्बल, दो सरिया, एक प्लास, एक चाबी, एक बंकी, दो ऑक्सीजन सलेण्डर की चाबी एक गैस रेगुलेटर चाबी, मोटरसाईकिल की आगे पीछे की नम्बर प्लेट, एक रेड स्प्रे व तीन मोटरसाईकिल जप्त की गई हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 देशी कट्टा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर भी बरामद किया है।
पुलिस ने गैंग के मुखिया आकाश पुत्र तेजपाल जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी नामखेडा थाना नदबई जिला भरतपुर और दूसरे आरोपी संजय उर्फ सीताराम पुत्र विजयसिंह जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी खेडामैदा थाना कठूमर और तीसरे आरोपी संतोष कुमार पुत्र होरीलाल जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी खेडामैदा थाना कठूमर को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी सोहनसिंह पुत्र श्रवण जाति जाटव उम्र करीब 21 साल निवासी खेडामैदा थाना कठूमर और प्रदीप पुत्र होरीलाल जाति जाटव उम्र करीब 20 साल निवासी खेडामैदा थाना कठूमर, पुष्पेन्द्र पुत्र सोहनलाल जाति जाटव उम्र करीब 21 साल निवासी खेडामैदा की तलाश की जा रही है
+ There are no comments
Add yours