करंट से बच्चे की मौत, सड़क पर रखा शव, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

भिवाड़ी में बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन

भिवाड़ी के खानपुर गांव में बीते दिन मंदिर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का तार छूने से एक 8 वर्षीय मासूम की मौत का मामला आज रविवार को गरमा गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति रोष जताते हुए अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बच्चे के शव को रखकर जाम लगा दिया। दुर्घटना का शिकार 8 वर्षीय लक्ष्य के शव को दोपहर 1 बजे दिल्ली से भिवाड़ी लाया गया और परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया, मामला बिगड़ते देख मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समझाइश की।

ग्रामीणों का यह कहना था कि पीड़ित के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, ग्रामीणों ने बाईपास का मार्केट बंद करा दिया और मार्केट के लोगों ने भी ग्रामीणों का साथ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव मौके पर पहुंची ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया फिर डीएसपी सुजीत शंकर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, 1 घंटे बाद तिजारा एसडीएम महेंद्र यादव ने भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग रखी, जिस पर करीब 3 घंटे तक कशमकश चलती रही लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया। इस बीच जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी से भी बात कर मामले पर रायशुमारी की गई।

शाम 4 बजे भिवाड़ी एडिशनल एसपी विपिन शर्मा मौके पर पहुंचे और जिला कलेक्टर से बात कर ग्रामीणों से समझाइश की। परिजनों को विद्युत विभाग से 5 लाख रुपए मुआवजा राशि के साथ मृतक बच्चे की माता को आशा सहयोगिनी के पद पर व पिता को नरेगा में मैट का पद देने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण सहित परिजन सहमत हो गए। धरना खत्म कर बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव में ले गए। इस दौरान भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर ने स्वयं की ओर से मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक सन्दीप यादव के प्रतिनिधी ने भी विधायक की एक माह की सेलरी परिजनों को देने का आश्वासन दिया । 

धरने में पूर्व पार्षद प्रवीण कुमार, पार्षद प्रीतम दायमा, पूर्व पार्षद सुभाष यादव, सरपंच धनीराम यादव, पवन यादव, धर्मेंद्र यादव, तिजारा उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव, एडिशनल एसपी विपिन शर्मा, डीएसपी सुजीत शंकर, भिवाड़ी फूलबाग थानाधिकारी करणी सिंह ,टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव सहित प्रशासन के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours