अलवर के रामगढ़ अस्पताल में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
मौसम परिवर्तन के बाद डेंगू महामारी का प्रकोप, चिकित्सा प्रभारी को सीएचसी पर सफाई व्यवस्था में सुधार की हिदायत
अलवर के रामगढ़ कस्बे में एसडीएम जनक सिंह ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। हॉस्पिटल का निरीक्षण बहुत ही बारीकी से किया गया । सीएचसी पर बने शौचालयों में जाकर देखा तो हालात देखकर गुस्ससा हो गये। सफाई ना होने की वजह से गंदगी नजर आई। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हसन अली को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दिशा निर्देश दिए। लेबर रूम में सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क जांचो के बारे में लैब टेक्नीशियन से जांच की कि निशुल्क जांचो की सुविधा उपलब्ध है या नहीं । चिकित्सा प्रभारी से पूछा कि कितने डॉक्टर सीएचसी पर पोस्टेड है। सरकार की योजना चिरंजीवी से लेकर प्रसूता वार्ड व डीडीसी, पर्ची रूम और इमरजेंसी रूम की गहनता से जांच की गई। बाकी सफाई व्यवस्था को छोड़कर सीएचसी पर किसी प्रकार की कोई खामियां देखने को नहीं मिली । उद्घाटन के अभाव में अभी तक ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं किया गया जिसके बारे में भी जानकारी ली। जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने के दिशा निर्देश दिए। एसडीएम जनक सिंह ने बताया कि आज रामगढ़ सीएचसी पर औचक निरीक्षण किया गया है कुछ सफाई व्यवस्था छोड़कर सीएचसी पर कोई कमी नजर नहीं आई। डेंगू बीमारी का एक भी मरीज सीएचसी पर अभी तक नहीं आया है ज्यादातर मरीज खांसी जुकाम बुखार के आ रहे हैं क्योंकि मौसम परिवर्तन के बाद वायरल बीमारियों का प्रकोप चल रहा है
+ There are no comments
Add yours