अलवर में अशोक चांदना बोले- जो कमजोर है वो कांग्रेस छोड़कर जायेगा, नाराजग…

अलवर में दूध दिवस के मौके पर सरस डेयरी में बड़ा कार्यक्रम



अलवर सरस डेयरी के स्थापना को 50 साल पूरे हुए हैं और 35 वीं साधारण सभा की बैठक भी आयोजित की गई कार्यक्रम में मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, अशोक चांदना ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि देश में एक पार्टी केंद्र में सरकार चलाते हुए अन्याय कर रही हैं।लेकिन यह अलवर ऐसी जगह हैं जब महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ पर अन्याय हो रहा था, पांडवों को देश निकाला दिया गया था तो अलवर ने पांडवों को शरण दी थी अब भी अन्याय के खिलाफ हमें लड़ना है। पिछले कुछ साल से हिंदू मुस्लिम का डर पैदा कर दिया गया है। लेकिन महंगाई जिस चरम पर पहुंच गई है वह दिल्ली को नजर नहीं आती है। चांदना ने यूथ कांग्रेस कार्यालय को खाली कराने के मामले में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई करते हैं इस मामले में भी निश्चित तौर पर करेंगे। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों पर कहा कि मुख्यमंत्री ने फिट राजस्थान हिट राजस्थान का नारा दिया था उसी के तहत खेलों का आयोजन हुआ। जो मानव इतिहास में सबसे बड़ा है। पहली बार में कुछ कमियां जरूर रह गई होंगी लेकिन आने वाले समय में यह मील का पत्थर साबित होंगे। ऑनलाइन पढ़ाई और गेम से बच्चों को सेहत का नुकसान हो रहा था अब हमने उन्हें ग्राउंड पर लाने की पहल की है उन्होंने कहा कि जल्दी ही अर्बन ओलंपिक का आयोजन भी होगा ।





नाराजगी को लेकर कहा- नाराज हो तो पार्टी नहीं छोड़ते


 कांग्रेस में नाराजगी और नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के मामले में चांदना ने कहा कि जो कमजोर है वो कांग्रेस को छोड़ कर जा रहे हैं घर में नाराजगी चलती रहती है पिता बेटे से और भाई भाई से नाराज होता है तो घर नहीं छोड़ देता है ।

डेयरी अध्यक्ष बोले- हमें खुशी है कि छवि सुधर रही है, लोग सरस का ज्यादा दूध पी रहे हैं

डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में दूध पर सबसे ज्यादा किसानों को बोनस अलवर डेयरी दे रही है और सबसे महंगा दूध किसानों से खरीद रही है। पिछले समय में डेयरी की छवि सुधरी है जिसके बाद 25000 लीटर दूध की बिक्री बढ़ी है। साथ ही प्रतिदिन डेढ़ लाख लीटर से ज्यादा दूध डेयरी किसानों से खरीद रही है। किसान डेयरी में पहले से ज्यादा दूध दे रहे हैं।


You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours