अलवर के सोडावास में बीजापुर डेयरी पर दल-बल से छापा, सरस डेयरी अध्यक्ष ने मिलावटी दूध नष्ट कराया

अलवर के सोडावास में सरस डेयरी और खाद्य

 विभाग की संयुक्त कार्रवाई, मिलावटी दूध पकड़ा

दिवाली से पहले शुरु किया अभियान

 आगामी माह में दिवाली का त्यौहार आने वाला है और दिवाली पर दूध और दूध से बने उत्पादों में सबसे ज्यादा मिलावट की शिकायतें आती हैँ। इसी को ध्यान में रखते हुए अलवर सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने नई पहल करते हुए जिले में प्रति सप्ताह खुद के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई करने की घोषणा की है। और पहले दिन अलवर सरस डेयरी और खाद्य विभाग की ओर से  की गई संयुक्त कार्रवाई में मिलावटी दूध को नष्ट किया गया है। सोडावास के बीजापुर डेयरी पर आज डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने दल बल से छापा मारा और दूध की जांच कराई। सूचना पाते ही दूध सप्लाई करने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई । मौके पर एक पिकअप गाड़ी में दूध के ड्रम चैक किये गये जिसमें मिलावटी दूध मिला। 

मौके पर ही नष्ट कराया गया मिलावटी दूध

मौके पर खाद्य विभाग की टीम भी मौजूद थी और साथ ही दूध जांच टीम भी मौजूद रही। दूध के सैम्पल लिये गये और खराब दूध को मौके पर ही नष्ट कराया गया। अलवर सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने कहा कि सरस डेयरी जिले में मिलावटी दूध की बिक्री या किसी भी तरह के उपयोग को रोकने के लिए कटिबद्ध है और आगे भी कार्रवाईयां जारी रहेंगी। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया हुआ है और सरस डेयरी के साथ विभाग संयुक्त कार्रवाई कर रहा है ताकि जिले में मिलावटी दूध पर लगाम लग सके। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। 

विभाग ने की अपील

विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मिलावटी दूध की सूचना दे सकता है उसका नाम गुप्त रखा जायेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours