राजस्थान के बजट में अलवर को क्या मिला

राजस्थान के बजट में अलवर को क्या मिला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 3 घण्टे तक विधानसभा में बजट भाषण पढ़ा। जिसमें प्रदेश भर के लिए जमकर घोषणाऐं की गई और अलवर जिले के लिए भी कई घोषणाऐं हुई। पिछले सालों के बजट में अक्सर अलवर ग्रामीण विधानसभा और अलवर शहर का प्रभाव घोषणाओं पर साफ दिखता था लेकिन इस बार सभी विधानसभाओं के लिए घोषणाऐं की गई हैं लेकिन अगर देखा जाये तो तिजारा और किशनगढ़ विधानसभा को इस बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा सौगातें दी हैं।

जिले को क्या क्या मिला

बानसूर से विधायक शकुन्तला रावत अब मंत्री हैं पिछले बजट में नगरपालिका की घोषणा की गई थी और इस बार खेल स्टेडियम की घोषणा की गई है हालांकि और भी कुछ मांगे थी। वहीं बहरोड़ को सिर्फ जिला अस्पताल से सन्तोष करना पड़ा है। कठूमर में कांग्रेस के ही विधायक हैं और वहां डीएसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है अभी तक कठूमर लक्ष्मणगढ़ सर्किल के अन्तर्गत आता है। रामगढ़ में बगड़ तिराहा पुलिस चौकी को थाने में अपग्रेड करने की घोषणा की गई है तो साहडोली को उपतहसील बनाया गया है। हालांकि नौंगावां जैसे बड़े कस्बे भी रामगढ़ विधानसभा में हैं। अलवर ग्रामीण विधानसभा में अकबरपुर पुलिस चौकी को थाने में अपग्रेड करने की घोषणा हुई है क्योंकि मालाखेड़ा और सदर दोनों ही थाना क्षेत्र की दूरी ज्यादा है और अलवर से जयपुर रोड़ पर थानागाजी से पहले कोई थाना नहीं था। वहीं बहादुरपुर में नगरपालिका प्रस्तावित की गई है। राजगढ़ विधानसभा में राजस्व अपील अधिकारी का न्यायालय होने से किसानों को लाभ होगा तो कन्या कॉलेज खुलेगी। परवैणी में 33 केवी जीएसएस और माचाड़ी पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने की घोषणा की गई है। लक्ष्मणगढ़ में पशु उपचिकित्सा केन्द्र को पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किया गया है तो अली बख्स में पशु उपचिकित्सा केन्द्र खोलने की घोषणा की गई है।

किशनगढ़बास और तिजारा को मिला ज्यादा

तिजारा में अल्पसंख्यक विद्यालय के साथ ही अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय और भिवाड़ी में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की गई है। साथ ही भिवाड़ी में ड्रेनेज और शहर के विकास के लिए बजट दिया है तो उद्योगों के विकास की घोषणा की गई है। टपूकड़ा को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव भी है। वहीं किशनगढ़बास विधानसभा में खैरथल और हरसोली को तहसील की घोषणा की गई है तो कोटकासिम में औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की गई है। साथ ही कन्या कॉलेज खोलने की घोषणा भी की गई है। मुण्डावर विधानसभा में नीमराणा को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव है। जिले में साइबर थाने, कन्या कॉलेज, 50 लाख की लागत से वाचनालय समेत अन्य घोषणाएं की गई हैं।



You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours