अलवर में भारतीय सेना ने मनाई स्वर्णिम वर्षगांठ, युद्ध स्मारक पर जुटे सैन्य अधिकारी

1971 में भारत की एतिहासिक जीत की 50वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को किया गया याद


GOC मेजर जनरल जीएस चीमा

अलवर में कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का समारोह आयोजित किया गया । 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की 50 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के द्वारा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 1971 में अपने अभूतपूर्व वीरता व साहस का सराहनीय परिचय देते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग 42 आर्टीलरी डिवीजन मेजर जनरल जीएस चीमा ने भारतीय सेना के जवानों का सम्मान किया । 


अलवर कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया

1971 युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर 1971 युद्ध के दौरान भारतीय सैन्य बेडे़ में रहे वेटरन्स मौजूद रहे। सेवानिवृत्त जवान और अधिकारी उपस्थित थे जिनको उनके अदम्य साहस और बलिदान के लिए सम्मानित किया गया। अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी मौजूद रहे । इस समारोह का आयोजन उन शहीद हुए सैनिकों के लिए एक गरिमामई श्रद्धांजलि थी जिन्होंने  कठिन और दुर्गम इलाकों में अपनी लड़ाई लड़ी और मौसम की विपरीत हालात से जूझते हुए पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के बुरे मंसूबों को नाकाम किया। 


अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम

भारतीय सैनिकों की वीरता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने बांग्लादेश के लिए शानदार जीत और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया था। जीओसी मेजर जनरल जी एस चीमा ने पुष्पांजलि समारोह के बाद जवानों को संबोधित किया और राष्ट्र के लिए सेवा करने का धन्यवाद दिया। उन्होंने सेवारत कर्मियों को दृढ़ता व अन्य परंपराओं के साथ तेजी से बदलते परिवेश में उत्कृष्टता जारी रखने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया।



You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours